आगरालीक्स.. आगरा के एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। सांसद कठेरिया के साथ ही पांच अन्य लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं।
सात फरवरी 2012 को थाना फतेहपुर सीकरी में विधानसभा चुनाव के दौरान एसओ प्रीतम सिंह ने सांसद राम शंकर कठेरिया, सपा प्रत्याशी प्रेम सिंह बघेल, भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र फौजदार, माजिद निसार, हरदेव सिंह के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मंगलवार को स्पेशल जज पवन कुमार तिवारी के कोर्ट में सुनवाई हुई, प्रेम सिंह बघेल की ओर से ​हाजिरी मापफी दी गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।​ कोर्ट ने सांसद राम शंकर कठेरिया, सहित अन्य अभियुक्तें के खिलापफ गैर जमानती वांरट जारी किए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई आठ पफरवरी 2019 को होनी है।
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हाजिर नहीं हुए सांसद कठेरिया
एक अन्य मामले में थाना हरीपर्वत क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया उपस्थित नहीं हुए। उनकी तरफ से अधिवक्ता ने हाजिरी माफी दी, इस बात की अंडरटेकिंग ली कि सांसद राम शंकर कठेरिया अगली नियत ​तारीख 12 फरवरी को अवश्य उपस्थित होंगे।