आगरालीक्स… आगरा में अनूठा अनुष्ठान किया जा रहा है, हर सोमवार श्री कैलाश मंदिर यमुना घाट पर आरती की जा रही है और मतदान करने का संकल्प लिया गया।
सोमवार को श्री यमुना घाट की सफाई के पश्चात् घाट पर चौक पूरन,रंगोली दीप एवं पुष्पों से श्रंगार करके आरती की जाती है।  प्राचीन कैलाश मंदिर भगवान शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती के पश्चात गंगा यमुना मैया की आरती का आयोजन किया गया
महंत गौरव गिरि सागर गिरि केशव गिरी के मार्गदर्शन में एवं श्री बाँके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक डॉ मदन मोहन शर्मा ने आरती का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पंडित मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथि निशी राज डॉ पूर्ति चतुर्वेदी डॉ दीपाली पाठक ने नारियल फोड़कर एवं गंगा यमुना की पूजा अर्चना कर आरती की शुरुआत की एवं अन्य गणमान्य अतिथियों में डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान यादवेंद्र प्रताप सिंह डॉ यादवेंद्र शर्मा अमित रावत भंवर सिंह चौहान वीरेंद्र सिंह रामानुज मिश्रा रीना शर्मा जया चतुर्वेदी सपना भदौरिया नकुल सारस्वत  उमाकांत सारस्वत एडवोकेट  अमन सारस्वत आदि उपस्थित रहे,श्री बाँके बिहारी वैलफेयर सोसायटी के संस्थापक डॉ मदन मोहन शर्मा ने सभी को यमुना स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुये सभी भक्तों से प्रत्येक सोमवार यमुना घाट की सफाई में योगदान कर आरती में शामिल होने का भी अनुरोध किया इसी श्रंखला में श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन कर “यमुना साधक सम्मान” से अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पंडित मनीष शर्मा व श्रीमती निशीराज को सम्मानित भी किया । सभी यमुना भक्तों ने मिलकर यमुना को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया ।