आगरालीक्स…… सर्वोच्य न्यायालय ने कहा कि लोग प्रदूषण की वजह से मर रहे हैं। हम कार पूलिंग करने जा रहे हैं और आप इसे चुनौती दे रहे हैं। नए साल में देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मूला को प्रयोग के तौर पर किया है, इसका तत्कालिक असर भी दिखाई देने लगा है, राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, रविवार को दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण में 50 फीसदी कमी आने का दावा किया है। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली में ऑड ईवन पर रोक से इंकार कर दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को सम-विषम फॉर्मूले के खिलाफ एक याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता के इरादों पर भी संदेह जताया और कहा कि क्या उन्होंने ऐसा सिर्फ चर्चा में आने के लिए किया है। यह वोट बैंक के लिए राजनीति में सोच और इच्छाशक्ति पर छाए अंधेरे के बीच उम्मीद की किरण है। केजरीवाल सरकार के साथ ही देश के अन्य राज्यों की सरकारों को भी कडे फैसले लेने की जरूरत है, जिससे वर्तमान में कुछ दिक्कतें आएंगी, लेकिन भविष्य बेहतर होगा।
योगेंद्र दुबे
संपादक
agraleaks.com
email- agraleaks@gmail.com
Leave a comment