आगरलीक्स,,,, यूपी के सीएम अखिलेश यादव युवा होने के साथ ही क्रिएटिव हैं, वे अच्छी पहल कर रहे हैं, लेकिन उनकी पहल को अमलीजामा पहनाने वाले नाकारा साबित हो रहे हैं। आज सोमवार से आगरा में शुरू हो रहे पहले प्रवासी दिवस एनआरआई पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। यूपी सरकार भी आगामी चुनाव और देश की तरक्की में यूपी की भागेदारी सुनिश्चत करने के लिए प्रयास कर रही है। मगर ये क्या, समारोह में आने के इच्छुक एनआरआई को तवज्जो ही नहीं दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन नापा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सतनाम सिंह चहल सम्मेलन में शामिल होने के अमेरिका लिए भारत आए, लेकिन उन्हें समारोह के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई। लिहाजार, निराश होकर वे आगरा आने के बजाय अपने शहर जालंधर लौट गए। यह शुरूआत है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई एनआरआई यूपी में इंडस्ट्री डेवलेप करने के लिए दिलचस्पी दिखाए तो क्या करेंगे हमेरे ब्यूरोक्रेटस, साथ ही सुरक्षा और नेताओं की गुंडई का डर तो लाजमी है।
Leave a comment