आगरालीक्स………, आगरा के कालिंदी विहार बजरंग निवासी युवती 17 मई को अपनी बहन के साथ स्कूटी से जा रही थी। 100 पफीट रोड पर शाहदरा के पास सपा नेता अभिनव शर्मा के गार्ड ने उसे आंख मारने के बाद छेडखानी करने लगा, उसने गार्ड की मोबाइल में क्लीपिंग बना ली, अभिनव की गाडी को रुकवाकर गार्ड की काली करतूत बताई तो उनके साथियों ने मोबाइल छीन लिया, युवती को धक्का मारकर गिरा दिया। युवती के समर्थन में आए स्थानीय लोगों ने अभिनव की गाडी पर पथराव कर दिया और युवती गाडी के बोनट पर चढ गया। इस खबर को 17 मई की रात 10 24 पर आगरालीक्स न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता से पोस्ट किया गया।
( http://agraleaks.com/,आगरा, अलीगढ मंडल का न्यूज पोर्टल, पर्दा उठाती खबर, जुडे रहने के लिए लाइक और शेयर करें).
इस पर अभिनव शर्मा ने कमेंट किया कि सुनिए आगरालीक्स, आपको पूरी जानकारी नहीं है तो ऐसे पोस्ट ना डालिए, किसी में हिम्मत नहीं है कि कोई मुझ से हाथ लगा सके,
इसके बाद उन्होंने कमेंट किया कि
जो लडकी गाडी पर चढकर नाचने लगे वह किस करेक्टर की होगी।
उन्होंने युवती के करेक्टर पर सवाल उठा दिया, वैसे आगरा पब्लिक स्कूल के संचालक और तथाकथित सपा नेता अभिनव शर्मा का करेक्टर कैसा है, इसके बारे में शहरवासी उस समय से जानते हैं जब वे पढते थे
वहीं, नरेश अग्रवाल ने कहा है कि अभिनव शर्मा सपा में नहीं है, इस पर अभिनव ने मीडिया में कहा है कि मैं सपा में हूं या नहीं यह मुलायम सिंह जी से पूछ लें।
Leave a comment