थरूर से सारे सवाल अंग्रेजी में ही किए गए और उन्होंने अधिकारियों को जवाब भी अंग्रेजी में ही दिए। पूछताछ में टीम के एक अधिकारी ने शादी के बाद तनाव की वजह के बारे में सवाल किया। थरूर ने इस सवाल के जवाब के बारे में स्वीकार किया कि शादी के बाद सुनंदा से उनके संबंधों में तनाव आना शुरू हो गया था।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी का कहना है कि अभी हम थरूर के बयानों का विश्लेषण कर रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो थरूर से दोबारा पूछताछ की जा सकती है। बस्सी ने यह भी कहा कि थरूर ने पूछताछ के दौरान सहयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सच्चाई की तह तक जाना है और इसके लिए वे आइपीएल सहित मामले से जुड़े हर पहलू पर गौर करेंगे।
http://viagraonlinecheprxfast.com/ http://cialisonlinefastrxbest.com/ http://viagranoprescriptionnorxon.com buy generic cialis online viagra generic