मलबे में दबे कुछ मजदूरों को उनके साथी बाहर निकालकर अस्पताल ले जा चुके थे। चार महिलाओं समेत पांच को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सभी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी समीर सौरभ, एडीएम सिटी राजेश श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जेसीबी से बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब दो घंटे की तलाश के बाद मलबे में कोई नहीं मिला। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दमकल के न पहुंचने पर सवाल खड़े हो रहे थे। भारी संख्या में मजदूरों के परिजन नाले के आसपास जमा हो गए। इसके बाद पूरा इलाका करुण क्रंदन से गूंजने लगा। देर रात तक अधिकारी मौके पर डटे हुए थे।
5 की मौत
श्रीमती पत्नी देवेंद्र, 22 वर्षीय नूरबानो पुत्री उस्मान, बृजेश देवी पत्नी सुरेश, 35 वर्षीय मीना पत्नी सुरेश, 22 वर्षीय विपिन निवासी इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया।
Leave a comment