बंदरों का हुआ पोस्टमार्टम
आगरा के खेरागढ के गांव अयैला में बंदरों का आतंक था। बंदरों को पकडने के लिए गांव में पंचायत हुई, इसके बाद बंदरों को पकडने के लिए टीम बुलाई गई। टीम को पैसे देने के लिए चंदा भी किया गया। ग्रामीणों ने टीम को बंदर पकडने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने बंदरों को पकडने के बाद जहर देकर मार दिया। बंदरों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम किया गया है।