Agra News: Ganpati Visarjan held with pomp in Mahi International
युवती की सौदेबादी
आगरा फोर्ट के पास एक कार आकर रुकी, उसमें दो युवती और एक युवक बैठा हुआ था। युवक और युवती कार से उतर गए, वहीं 20 वर्षीय युवती दिलशाद गार्डन निवासी छुटकी ने कार डाइवर को बताया कि युवक और युवती उसे अगवा करके लाए हैं। उसे बेचने के लिए सौदेबाजी की जा रही है। इस पर ड्राइवर भी मौका देखकर गाडी से उतर कर भाग खडा हुआ। वहीं छुटकी ने चीखना शुरू कर दिया। इस पर स्थानीय लोग पहुंच गए, उन्होंने युवक और युवती को दबोच लिया। वहीं छुटकी को रकाबगंज थाना भेज दिया गया है।