विवि के दीक्षांत समारोह में अधूरे रिजल्ट से पूरे मेडल
आगरालीक्स,….अंबेडकर विवि, आगरा के छात्रों को परीक्षाओं से कहीं ज्यादा रिजल्ट की चिंता है। इस बार भी विवि प्रशासन सत्र 2014 का पूर्ण परीक्षाफल घोषित नहीं कर सका है। कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल का कहना है कि 88 फीसद परीक्षा फल घोषित कर दिया गया है। इसी से मेडल दिए जा रहे हैं।