क्रोम
यदि आप व्हाट्सएप को वेब पर एक्सेस करना चाहते हैं, तो यह केवल कंप्यूटर पर क्रोम में चल सकता है।
अपडेट
वेब फीचर पर काम करने के लिए, आपको आपके फोन पर व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। इसके बाद ही आपको मेन्यु में नये ’व्हाट्सएप वेब’ का ऑप्शन दिखेगा।
केवल मौजूदा यूजर्स
वेब पर व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए आपको पहले से एक्टिव अकाउंट के साथ व्हाट्सएप यूजर होने की जरूरत है। आप वेब के लिए व्हाट्सएप अकाउंट में साइन अप नहीं कर सकते हैं। इसके बाद यह केवल एंड्रायड, ब्लैकबेरी, विंडोज फोन और एस 60 –आइओएस इंस्टॉल होने के बाद काम कर सकता है।
सुरक्षित है यह
व्हाट्सएप वेब का उपयोग शुरू करने के लिए आपको क्रोम के वेबपेज (वेब.व्हाट्सएप.कॉम) को खोलना होगा और तब अपने फोन पर आने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करें। इसके तुरंत बाद क्यूआर कोड खत्म हो जाता है और यह वेब कलाइंट और फोन के बीच सिंगल कनेक्शन बनाता है। दोबारा से जुड़ने के लिए, आपको दोबारा से इस प्रोसेस से जाने की जरूरत होगी।
सुरक्षित होंगे आप
चाहे आप फोन से मैसेज टाइप कर रहे हों या फिर वेब क्लाइंट हों, हर चीज यथावत रहेगी। आप यहां भी मैसेज डिलीवर के बाद डबल टिक मार्क्स पाएंगे और रेसिपिएंट के पढ़ लेने के बाद यह टिक मार्क नीले रंग में बदल जाएगा।
मोबाइल डाटा में सेव कर सकते
यहां हर चीज मिरर की तरह है इसलिए व्हाट्सएप वेब क्लाइंट कनेक्ट होने और मैसेज भेजने के लिए आपके फोन का उपयोग करते हैं। आपका वेब सेशन तब तक एक्टिव रहता है जब तक आपका फोन इंटरनेट से जुड़ा रहेगा। इसका मतलब यह भी है कि आपके फोन का डाटा कनेक्टशन लगातार उपयोग होता रहेगा।
दोनों ही तरीकों में अटैचमेंट काम करेगा
आप अपने पीसी से फोटोग्राफ्स समेत अन्य अटैचमेंट्स भी भेज सकते हैं। आप अन्य द्वारा भेजे गए सभी अटैचमेंट्स को भी देख सकते हैं। वेबकैम के मौजूद होने की स्थिति में आप इसका इस्तेमाल भी बड़े आराम से कर सकते हैं, पर अभी तक वीडियो का सपोर्ट नहीं मिला है इसे।
सभी एप फीचर्स उपलब्ध नहीं
वेब वर्जन पर आप किसी मैसेज को डिलीट या फारवर्ड नहीं कर सकते हैं। आप इसपर गुप भी नहीं बना सकते और न किसी मौजूदा ग्रुप के मेंबरशिप को छोड़ सकते।
टेंपररी है वेब कलाइंट
इसका मतलब है कि पीसी में कुछ भी स्टोर नहीं है। आप यहां अटैचमेंट्स देख सकते हैं लेकिन वे तभी दिखेंगे जब आप उसे डाउनलोड कर लेंगे। वेबक्लाइंट के पीछे का आइडिया यही है कि आप कंप्यूटर का उपयोग करते हुए इसका उपयोग कर सकते हैं।
Leave a comment