सपा नेता का जुलूस
आगरा लीक्स… आगरा के सिंकदरा स्थित होटल क्लासिक में रंगरलियां मनाते सपा नेता को पुलिस ने छापा मार कर एक कार शोरुम में रिलेशनशिप आॅफीसर युवती के साथ आपत्ति जनक स्थित में पकड लिया। सपा नेता ने पुलिस को रौब दिखाया, इसी बीच मीडिया कर्मी भी पहुंच गए। इसे देख सपा नेता पुलिस के आगे गिडगिडाने लगे और पैरों में पड गए। वे होटल से बाहर निकले तो मीडियाकर्मी उनका बयान लेने के लिए आ गए। होटल से सिकंदरा चौराहे तक सपा नेता को देखने के लिए राहगीरों की भीड लग गई। जब उन्हें पता चला कि सपा नेता रंगरलियां मनाते पकडे गए हैं तो जमकर खरी खोटी सुनाई।