आगरालीक्स……. आगरा में सपा व्यापर सभा के पदाधिकारी शैलेन्द्र अग्रवाल को डीजीपी के सीयूजी नंबर से दो दरोगाओं को फ़ोन कर धमकी देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मथुरा निवासी शैलेन्द्र अग्रवाल आगरा के विभव नगर में किराए की आलीशान कोठी में रह रहा था. उसने राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर तैनात दरोगा विजय सिंह चक और धीरज अग्रवाल से 5 – 5 लाख रुपये आलू के व्यापर के लिए दो साल पहले लिए थे. लेकिन वापस नहीं किए, दरोगाओं ने दबाव डाला तो डीजीपी अरुण कुमार जैन के सीयूजी नंबर से फ़ोन कर करवाई करने की धमकी दी. इस पर दरोगा डिप्रेशन में चला गया. उनकी पत्नी ने जिस नंबर से फोन आया था, उस पर काल बैक किया तो फोन डीजीपी के निजी सहायक ने उठाया. उन्होने डीजीपी द्वारा फोन किए जाने से इंकार किया. इसके बाद कराई गई जाँच में शैलेन्द्र का फर्जीवाडा पकडा गया. डीजीपी से शिकायात की और शुक्रवार रात को शैलेन्द्र को विभव नगर से हिरासत में ले लिया गया. उसे ताजगंज थाने की हवालात में रखा गया है. सीजेएम सुभाष चन्द्र के कोर्ट में पेश किया गया. शैलेन्द्र को 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उस पर बाजार का करीब 200 करोड बकाया है.
Leave a comment