
आगरालीक्स…… इस घटना तथाकथित सपा नेता अभिनव शर्मा ने थाना एत्माउददौला में उनकी गाडी में तोडपफोड करने और जंजीर छीडने के आरोप लगाते हुए तहरीर देने की बात की है। यह मामला नेशनल मीडिया में आने के बाद मंगलवार को सीओ मनीषा सिंह युवती के घर बजरंग नगर में पहुंची, उन्होंने युवती से तहरीर देने के लिए कहा, इस पर युवती ने कह दिया कि उसे पुलिस पर भरोसा नहीं है, तहरीर देने के बाद सपा नेता उसके साथ कुछ भी कर सकता है, क्या पुलिस उसकी सुरक्षा करेगी
Leave a comment