आगरालीक्स…. अंकित सेठी का आरोप है कि तहरीर देने के बाद से गुरुवार शाम से सवार युवक पीछा कर रहे थे। पफूल सैयद चौराहे, सदर में अंकित की गाडी पर हमला बोल दिया, बोतलों पफेंक कर मारी। किसी तरह वह जान बचाकर भागने में सपफल हुआ। रात में ही एसएसपी राजेश डी मोदक ने अंकित सेठी की सुरक्षा के लिए गनर दे दिए हैं।
Leave a comment