एटा निवासी भूरी देवी डाक्टर को दिखाने के लिए प्राइवेट बस से आगरा आ रही थी. बुधवार को टेढ़ी बगिया पर बस पहुंची, इसी समय भूरी देवी का जी मचलाने लगा. उल्टी आने पर उन्होंने बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला . उसी समय बगल से गुजरते पानी के टेंकर से उनका सिर कलम हो गया. लोग कुछ समझ पाते तब तक भूरी की मौत हो चुकी थी.
Leave a comment