आगरालीक्स… आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित स्मारकों का हेलीकॉप्टर से दीदार कर सकेंगे, इसके लिए आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और इनररिंग रोड क्रासिंग पर हेलीपैड प्रस्तावित किया गया है। 4 95 करोड से शुरू होने जा रही हेलीकाप्टर विजिट की सुविधा के लिए पहली किश्त के 98.93 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में हेलीकाप्टर सेवा के लिए पांच पर्यटन स्थलों के लिए कुल 24.73 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। पर्यटन विभाग ने आगरा, मथुरा अयोध्या, इलाहाबाद, और वाराणसी में हेलीपैड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसमें आगरा में हेलीपैड के लिए पीडब्ल्यूडी को 4.95 करोड़ रुपये दिए जाएंगे,इसकी पहली किश्त के लिए 98.93 लाख रुपये की जारी की गई है। इसके लिए भारत सरकार के डीजीसीए और अन्य रेग्युलेटरी अथारिटी से अनुमति लेनी होगी।
5 एकड जमीन की चिन्हित
हेलीपैड का निर्माण तीन एकड जमीन में होना है, इसके साथ ही आगरा में पर्यटन विभाग ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और इनररिंग रोड के क्रासिंग पर यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी) की पांच एकड़ जमीन पर हेलीपैड
प्रस्तावित किया है। इस पर हेलीपैड के साथ टिकट काउंटर, विजिटर लाउंज, टॉयलेट और क्लॉक रूम भी का भी निर्माण कराया जाएगा।
10 मिनट के दीदार का किराया 2500 रुपये
यूपी टूरिज्म के उपनिदेशक दिनेश कुमार का मीडिया से कहना है कि पवन हंस ने आगरा दर्शन के 10 मिनट के चक्कर के लिए 2500 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले पवन हंस द्वारा गोवर्धन परिक्रमा भी कराई गई, यह सफल रही थी।