10 new corona patients found. Know where to get positive#agranews
आगरालीक्स…(12 June 2021 Agra News) आगरा में बहुत दिन बाद कोरोना के केस कम आए. जानिए आगरा में कहां—कहां से मिले हैं नये कोरोना पॉजिटिव.
आगरा में बहुत दिनों बाद कोरोना के केस कम आए हैं. आगरा में शनिवार को कोरोना के सबसे कम केस आए हैं, आगरा में कोरोना के 10 नए केस आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25788 पहुंच गई है। जबकि जून में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से 448 की मौत हो चुकी है।
शनिवार को यहां से मिले कोरोना संक्रमित
42 वर्षीय युवक लोहिया नगर बल्केश्वर
35 वर्षीय युवक बमहोलिया
65 वर्षीय वृद्ध निवासी दहतोरा मोड
23 वर्षीय निवासी विप्रावली
25 वर्षीय युवक निवासी क्यूरी
31 वर्षीय युवती निवासी रामबाग यमुना ब्रिज
20 वर्षीय युवक निवासी रैपुरा रहनकलां
45 वर्षीय महिला निवासी देवजीत यमुना ब्रिज
33 वर्षीय युवक निवासी सिकंदरा
46 वर्षीय महिला निवासी सीता नगर रामबाग
कोरोना से 36 मरीज हुए ठीक
कोरोना संक्रमित 36 मरीज ठीक हो गए, यह सबसे अधिक मरीज हैं। कोरोना के 36 मरीज ठीक होने से 25123 मरीज ठीक हो चुके हैं।
217 सक्रिय केस, 8431 सैंपल
कोरोना के अब 217 सक्रिय केस हैं। कोरोना संक्रमित नए मरीज कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है। इससे सक्रिय केस कम हो रहे हैं। 24 घंटे में 8431 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
12 दिन में 256 नए केस, 29 की मौत
कोरोना के जून में अभी तक 256 नए केस आए हैं, नए केस अब कम होने लगे हैं। लेकिन कोरोना मरीजों की मौत कम नहीं हो रही है। 29 मरीजों की मौत हो चुकी है।