आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि और 550 कॉलेजों में प्रवेश के लिए तीन दिन हैं, 10 अगस्त अंतिम तिथि। ( Admission in Agra Univ, St. Johns College, RBS College, Agra College )
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी में संबद्ध 550 कालेजों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 1.50 लाख सीटे हैं। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वेब पंजीकरण करना पड़ता है। इसके बाद कालेज और आवासीय संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। ( Agra Education Nes Latest Update )
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए, बीएससी, बीकाम सहित अन्य स्नातक स्तर के पाठयक्रमों में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून घोषित की थी। मगर, सीटों की तुलना में 60 प्रतिशत वेब पंजीकरण होने पर तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी। इसके बाद भी 1.05 लाख वेब पंजीकरण हुए हैं। विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि वेब पंजीकरण की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।