इंदौरलीक्स… कुएं में निकला 11 फीट लंबा मगरमच्छ और 35 बच्चे। सभी को सुरक्षित तरीके से चंबल नदी में छोड़ा गया।
वन विभाग की टीम ने निकाला

घटना मंदसौर जिले के गांव तुमड़ी की है। ग्रामीणों ने एक कुएं में करीब 11 फीट लंबे मगरमच्छ को देख गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को कुएं से बाहर निकालकर पिंजरे में कैद किया।
चंबल नदी में अब बढ़ेगा कुनबा
यह मादा मगरमच्छ है, कुएं के बाहर से 35 बच्चे एवं तीन अंडे भी वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से पकड़े। इसके बाद मादा मगरमच्छ एवं सभी बच्चों को चंबल नदी में छोड़ा गया।
अंडे देने के बाद कुएं में गिर गई थी मगरमच्छ
ग्राम तुमड़ी में जिस कुएं से मगरमच्छ को पकड़ा गया है, वह कुआं रेतम नदी के समीप ही है। बताया जा रहा है मादा मगरमच्छ ने कुएं के समीप अंडे दिए थे, इसमें से बच्चे निकलने लगे थे। मगरमच्छ कुएं में गिर गया था।