आगरालीक्स……., आगरा में एक बिल्डर की बहुमंजिला इमारत के लिए चल रही खुदाई में किराए पर रह रहे 12 परिवारों के सिर से छत हटा दी, पथवारी के मैना गेट क्षेत्र में बहुमंजिला इमारत के 40 फुट की गहरे बेसमेंट की खुदाई के दौरान बराबर के भवन संख्या 27 71 धराशायी हो गया। गुरुवार को एक मकान और गिर गया। इस मामले में थाना छत्ता में खनन अधिकारी ने बिल्डर और कांग्रेसी नेता राम टंडन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में कमला नगर निवासी बिल्डर मुकेश सिंघल के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है। कांग्रेस नेता राम टंडन का कहना है कि प्रापर्टी पर निर्माण के लिए आवेदन किया था, लेकिन निर्माण कार्य से पहले ही प्रापर्टी बेच दी थी।
Leave a comment