आगरालीक्स…आगरा में अन्तर्राष्ट्रीय जय झूलेलाल मेला की सफलता पर 125 को मिला सम्मान. ऐतिहासिक मेले की दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री
अप्रैल में लगा था मेला
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत व जय झूलेलाल मेला कमेटी द्वारा विगत अप्रैल माह में लगाए गए अन्तर्राष्ट्रीय मेला के सफल आयोजन पर सम्मान समारोह का आयोजन नार्थ ईदगाह स्थित होटल मार्क रॉयल में किया गया। मेले में योगदान के लिए मौहल्ला पंचायतों के अध्यक्ष, महामंत्री, सामाजिक संगठनों व सहयोगकर्ताओं सहित 125 लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पीर गुरु डॉ. शंकरनाथ (मठाधीश गुरु सोमनाथ धाम), संत गुरमुखदास उदासीन, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष पूजन व दीप जलाकर किया।

डॉक्यूमेंट्री की झलक दिखाई
जय झूलेलाल मेला कमेटी के अध्यक्ष हेमन्त भोजवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों में घनश्याम देवनानी, चंद्रप्रकाश, परमानन्द अतवानी, सुन्दरलाल हरजानी, जयरामदास, श्याम भोजवानी, गिरधारीलाल भगत्यानी, अजय करीरा का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्यूमैन्ट्री के माध्यम से मेले की झलक दिखाई गई, जिसे सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।
ये लोग रहे शामिल
संचालन सूर्य प्रकाश मदनानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जयप्रकाश धर्मानी, प्रदीप बनवारी, मेघराज दियालानी, वासदेव नेताजी, गुलाबचंद, टीकमदास मेठानी, मनीष हरजानी, सुन्दरलाल चेतवानी, नरेश लखवानी, प्रकाश दरियानी, हरीश लालवानी, सुरेश राजपाल, विजय भाटिया, अशोक पारवानी, चिम्मन पेरवानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, सुरेश राजपाल, महेश सोनी, मनोहरलाल हंस, पार्षद उमेश पेरवानी, कन्हैयालाल मानवानी, जेके मदनानी, तीरथदास, लक्ष्मण भावनानी, कमल जुम्मानी, दौलतराम, संजय नोतनानी, राकेश लालवानी, ताराचंद खूबनानी, लालचंद, सुनील करमचंदानी आदि उपस्थित थे।

ढोली रा डोर रे वगारम्हारे हीचरे से…
सम्मान समारोह में समाज की महिलाओं द्वारा नवरात्र के मौके पर रंगारंग राजस्थानी गरबा व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नवरात्र उत्सव के उत्साह उमंग में हर सदस्य झूमने को मजबूर हो गया। सिंधी गीतों के साथ राजस्थानी व ब्रज संस्कृति की झलक भी नजर आई। कम मरिया रिथारी कम मरिया…, हो जमालो, सिंधी माडू सिख जा… जैसे गीतों के रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्मन समारोह का समापन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य रूप से किरन वरियानी, वर्षा धर्मानी, नेहा कुलवानी, पूजा भोजवानी, प्राची, दीक्षा पुरसानी, दिव्या सोनी, प्रीती नागपाल, मानसी जसनानी, नेहा सुखानी, अंशु वरियानी, सोनम, रश्मी मंगलानी, अंजली मूलानी द्वारा प्रस्तुत किए गए।