Sunday , 22 December 2024
Home अलीगढ़ 12th class student dies of suffocation in bathroom in Aligarh. gas geyser was on…#aligarhnews
अलीगढ़

12th class student dies of suffocation in bathroom in Aligarh. gas geyser was on…#aligarhnews

आगरालीक्स…दुखद और सचेत करने वाली खबर, अलीगढ़ में 12वीं की छात्रा की बाथरूम में दम घुटने से मौत. चालू था गैस गीजर.स्कूल में पहुंची सूचना तो रो पड़े दोस्त

यूपी के अलीगढ़ जिले से एक दुखद और सचेत करने वाली खबर सामने आई है. 12वीं की छात्रा की बाथरूम में गीजर से दम घुटने से मौत हो गई. वह नहाने के लिए गई थी लेकिन बाद में उसकी लाश निकली. बच्ची की मौत की सूचना जब उसके स्कूल पहुंची तो उसके साथी भी रो पड़े. स्कूल में भी शोकावकाश घोषित किया गया.

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के कुलदीप विहार कॉलोनी में माही रहती थी. माही कक्षा 12वीं की छात्रा थी. हादसा 19 दिसंबर का है. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वह घर पर अकेली थी. मां डेयरी से दूध लेने गई थी. माही सिंह की बाथरूम में गैस गीजर से पानी गर्म करके नहाते समय मौत हो गई. दूध लेकर लौटी मां ने माही को आवाज दी लेकिन माही ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर जब बाथरूम में देखा तो वह फर्श पर बेहोश पड़ी थी. परिजन माही को तुरंत जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंंचे लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद छात्रा का 20 दिसंबर को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

दो साल पहले भी हुआ था हादसा
बताया जाता है कि यह पहली बार माही के साथ हादसा नहीं हुआ था. दो साल पहले भी बाथरूम में नहाने के दौरान वो बेहोश हो गई थी. उस समय परिजन घर पर ही थे जिससे उसके गिरने की आवाज सुन कर परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. तब से बाथरूम के दरवाजे पर सिटकनी नहीं लगाई गई थी. मगर गैस गीजर को ठीक नहीं कराया गया था. इस बार दम घुटने से माही बाथरूम में मरणासन्न मिली और गैस गीजर चालू मिला.

मौत की वजह बनी बंद खिड़की
माही की मौत की वजह बंद खिड़की बनी. 6 वाई 8 फुट का बाथरूम है. इसमें 1.5 फुट की खिड़की है जो कि बंद थी. ठंड की वजह से खिड़की बंद कर दी गई थी. बाथरूम में आक्सीजन कम होने और कार्बन मोनो आक्साइड बढ़ने की वजह से माही मरणासन्न हो गई.

आक्सीजन को खत्म कर देता है गैस गीजर
इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि बाथरूम में गैस गीजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बंद बाथरूम में गैस गीजर आक्सीजन को खत्म कर देता है जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती हे. इसके अलावा गैस गीजर की जगह बिजलीसे चलने वाले गीजर का इस्तेमाल करना चाहिए.. गैस गीजर जानलेवा होता है.

Related Articles

अलीगढ़

Viral News:Fighting at wedding ceremony, many injured…#aligarhnews

अलीगढ़लीक्स…शादी में मिठाई को लेकर बारातियों और घरातियों में चल गए लाठी—डंडे....

अलीगढ़अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

AMU: Supreme Court reversed its 57 year old decision on minority status, now a new bench will give the decision

नईदिल्लीलीक्स…सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू को अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान का दर्जा देने के...

अलीगढ़

Shocking case, 65 items including watch cells, blade pieces, iron screws were found in the stomach of a ninth class child. Died

आगरालीक्स…चौंकाने वाला मामला, नौवीं क्लास के बच्चे के पेट से निकले मिले...

अलीगढ़आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Breaking: Bus and Max accident on Agra-Aligarh road, 11 dead…#agranews

आगरालीक्स..आगरा—अलीगढ़ रोड पर बड़ा एक्सीडेंट. 11 लोगों की मौत. रोडवेज बस और...

Exit mobile version