15 private hospitals selected for the treatment of corona patients in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(9 January 2022 Agra News) #Agra में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 15 निजी अस्पतालों चुने गए हैं. यहां #Covid19 के एल-2 एवं एल-3 श्रेणी के मरीजों का होगा इलाज
आगरा में कोरोना के केस बढ़ने पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पहले से ही एक्टिव हो गया है. आगरा में इस समय 979 कोरोना के एक्टिव केस हैं. हर रोज केस बढ़ते ही जा रही हैं. ऐसे में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए 15 निजी अस्पतालों का चयन किया गया है. प्रशासन द्वारा #Agra में #Covid19 के एल-2 एवं एल-3 श्रेणी के मरीजों (इन्फेक्टेड/सस्पेक्ट) के उपचार हेतु 15 अस्पताल चिन्हित किए गए।
ये चुने गए हैं अस्पताल
शांतिवेद इंस्टिटयूट आफ मेडिकल साइंसेस आगरा
प्रभा हॉस्पिटल
विम्स हॉस्पिटल
रश्मि मेडिकेयर सेंटर
उपाध्याय हॉस्प्टिल
रामतेज अस्पताल
जीआर अस्पताल
पुरुषोत्तमदास सावित्री देवी हॉस्पिटल
ब्लॉसम्स हॉस्पिटल
रेनबो अस्प्ताल
अपेक्स मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्प्टिल
साकेत अस्पताल
एसआर अस्प्ताल
पाठक अस्पताल
Spphire Hospital
निर्धारित दरों पर ही होगा उपचार
प्रशासन द्वारा ये भी जानकारी दी गई है कि इन सभी चयनित अस्प्तालों में कोविड 19 के उपचार व जांच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई व्यवस्था के अनुसार निर्धारित दर से ही किया जाएगा.