आगरालीक्स…(17 May 2021 Agra) आगरा में 17 दिन से है आंशिक लॉकडाउन. 17 दिन में कोरोना के एक्टिव केस 45 सौ से घटकर 16 सौ पहुंचे. आंशिक लॉकडाउन बना वजह, डीएम का तो यही है मानना
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगी पाबंदियां
अप्रैल माह में एकाएक कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ रहे थे. हालात दिन प्रतिदिन विकराल और भयावह हो रहे थे. हर रोज मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पूरे प्रदेश में हर रोज रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाया गया. इसके बाद भी संक्रमण नहीं रुका तो प्रदेश सरकार ने सप्ताह में दो दिनके वीकली लॉकडाउन की प्रक्रिया अपनाई. वीकली लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिलने पर प्रदेश सरकार ने सप्ताह भर के लॉकडाउन की प्रक्रिया अपनाई जो कि अभी तक जारी है.
1 मई से लगा हुआ है आंशिक लॉकडाउन
आगरा सहित पूरे प्रदेश में 1 मई से लगातार आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है. इस आंशिक लॉकडाउन में आगरा में औद्योगिक इकाइयों के अलावा जरूरी सामानों की बिक्री और दुकानें खोली जा रही हैं. इसमें भी टाइम निर्धारित किया हुआ है. इसके अलावा बेवजह घर से बाहर निकलने वालों और मास्क न पहनने वालों पर भी पाबंदियां जारी हैं. आगरा पुलिस द्वारा हर रोज सैकड़ों लोगों के चालान काटे जा रहे हैं और उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है.
1 मई से घट रहे कोरोना संक्रमण
इसे आंशिक लॉकडाउन का असर कहें या प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की प्रक्रिया. लेकिन सही तो ये है कि हर रोज आगरा प्रशासन द्वारा कोरोना के जो आंकड़े जारी किए जाते हैं उसके अनुसार बीती एक मई से यानी आंशिक लॉकडाउन लगने वाले दिन से आगरा में कोरोना के केस हर रोज कम मिल रहे हैं. लगातार ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं संक्रमण से मौतों की संख्या में भी थोड़ी कमी देखने को मिली है. आज यानी 17 मई को आगरा में करीब 50 दिन बाद 100 से कम कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को आगरा में 79 कोरोना संक्रमित मिले जो कि काफी राहत भरे वाले आंकड़े हैं. आगरा में आंशिक लॉकडाउन से पहले 4500 से अधिक लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा था जो कि संख्या अब सिर्फ 1598 रह गई है.
डीएम ने आंशिक लॉकडाउन को बताई वजह
आगरा के डीएम पीएन सिंह ने कोरोना के सक्रिय मरीजों के लगातार कम होने के पीछे आंशिक लॉकडाउन को सबसे बड़ी वजह माना है. उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी दिया है. डीएम ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है. ट्वीट में डीएम ने कोरोना के घटते आंकड़े ग्राफ के जरिए भी बताए हैं.