आगरालीक्स …आगरा में मौसम का मिजाज बदल गया है, ठंडी हवाएं चलने के साथ बारिश की आशंका है, कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, क्या कहते हैं विशेषज्ञ
शुक्रवार को आगरा का तापमान बढ गया, सर्दी का एहसास नहीं हो रहा था, शनिवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ठंडी हवाएं चलने के साथ बादल छाए हुए हैं और बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम अभी ऐसा ही रहेगा और बारिश भी हो सकती है।
कश्मीर में बर्फबारी
कश्मीर में मंगलवार सुबह मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई। इसके चलते श्रीनगर-लेह हाईवे पर स्थित जोजिला तथा सोनमर्ग में सुबह बर्फबारी हुई। फिसलन के कारण हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। पहाड़ों पर बारिश बर्फबारी से हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिला। शाम को अचानक बादल छा गए। इससे ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 6 और 7 जनवरी को बारिश के आसार हैं।
Leave a comment