Agra News : Vaccination prevent Measles and rubellaAgra News :
195 active case of Corona in Agra on 11th February 2022 #agranews
आगरालीक्स ….आगरा में अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, अभी भी केस मिल रहे हैं, जो मरीज ठीक हो चुके हैं उन्हें पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं।
आगरा में कोरोना की तीसरी लहर की गति धीमी हुई है लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। कोरोना के केस जनवरी के बाद फरवरी में कम होने लगे हैं, अब हर रोज 30 से अधिक कोरोना के केस मिल रहे हैं। आगरा में गुरुवार को कोरोना के 34 केस मिले थे।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
आगरा में कोरोना के नए केस से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बीते 24 घंटे में 180 कोरोना के मरीज ठीक हो गए, इन सभी का घर पर ही इलाज चल रहा था और मामूली लक्षण थे।
195 एक्टिव केस
आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 5000 तक पहुंच गए थे लेकिन कोरोना के नए केस कम होने और मरीजों के ठीक होने से एक्टिव केस कम होने लगे हैं। आगरा में कोरोना के एक्टिव केस 195 है, राहत है कि कोरोना का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है, सभी मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है।
शरीर में दर्द और कमजोरी
कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को शरीर में दर्द, टूटन के साथ ही कमजोरी की समस्या हो रही है। इससे कोरोना से ठीक होने के 10 दिन बाद भी मरीज परेशान हैं, चलने में सांस फूल रही है। भूख भी कम लग रही है।