आगरालीक्स(28th August 2021 Agra News)… गायों की सेवा के लिए संस्था ने दान किए 2.75 लाख रुपये. कहा—हर साल किया जाता रहेगा सहयोग.
रोटरी क्लब ने की सेवा
रोटरी क्लब आफ आगरा ने दयालबाग में गौशाला में गौवंशों की सेवा की। इस गौशाला में 100 गाय हैं। संस्था ने वहां के रखरखाव का संकल्प लिया। इस दौरान 2.75 लाख रुपये दान किए।
रोटेरियन आशीष अग्रवाल ने बताया कि यह गौशाला 2003 में स्थापित की गई थी। 2012 से प्रतिवर्ष रोटरी क्लब आगरा इसमें सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि गौशाला के रखरखाब में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
ये रहे मौजूद
रोटेरियन राजेश जैन, सहसचिव रोटेरियन आरती मेहरोत्रा, रोटेरियन राम सरन मित्तल, रोटेरियन विजय किशन अग्रवाल, रोटेरियन एलडी अग्रवाल, रोटेरियन विनोद गुप्ता, रोटेरियन शांति स्वरूप गोयल, रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल, रोटेरियन डा.अनुपम गुप्ता, रोटेरियन सुशील अग्रवाल, रोटेरियन मुकेश चतुर्वेदी।