आगरालीक्स… आगरा में बीए की छात्राएं अपने दोस्तों के साथ कार से जा रहीं थीं, कार 20 फीट गहरे नाले में गिरी, चारों की मौत, कार का गेट तक नहीं खुल सका, गंदे पानी से पुलिस कर्मी और स्थानीय लोगों ने चारों को बाहर निकाला लेकिन जान नहीं बचा सके।
बुधवार को बोदला निवासी प्रमोद मिश्रा (20) अपने पड़ोसी की आई टेन कार लेकर घर से दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकाला था, उसके साथ उसका दोस्त गौरव वर्मा (23) निवासी सेक्टर वन और दो बीए फाइनल ईयर की छात्राएं ज्योति पुत्री विजय उपाध्याय निवासी बोदला और साक्षी कुशवाहा पुत्री मूलचंद निवासी महर्षिपुरम आई टेन कार में थी, गौरव, ज्योति और साक्षी ने अपने परिजनों से यह कहकर निकली थीं कि अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहे हैं। चारों कार से कहां जा रहे थे। यह साफ नहीं हो सका है। गाडी प्रमोद चल रहा था। शास्त्रीपुरम से सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया वाले रोड पर सड़क किनारे करीब 20 15 फीट गहरा नाला है। नाले में करीब छह फीट पानी है। कार अनियंत्रित हुई और नाले में जा गिरी।
कार के पहिए ऊपर और छत नीचे
नाले में कार के चारों पहिए ऊपर और छत नीचे हो गई। कार डूबने लगी। यह देख राहगीर दौड़ता हुआ इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस चौकी पर पहुंचा। पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, स्थानीय लोग आ गए, सिपाही उम्मेद अली वर्दी उतारकर नाले में कूद पड़ा। तीन-चार युवकों ने भी साहस दिखाया। क्रेन बुलाई गई। करीब दस मिनट में युवक-युवतियों को कार से बाहर निकाला गया। हाईवे स्थित प्रभा ट्रोमा सेंटर लाया गया।
दो युवक और दो युवतियों की मौत



हादसे में सेक्टर एक निवासी गौरव वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा, प्रमोद मिश्रा पुत्र योगेंद्र मिश्रा (बोदला), ज्योति उपाध्याय पुत्री विजय उपाध्याय (सराय बोदला) व साक्षी कुशवाह पुत्री मूलचंद (महर्षिपुरम) के रूप में हुई।
वीडियो के लिए क्लिक करें