आगरालीक्स… आगरा में आईपीएस अधिकारी एएसपी रवीना त्यागी को प्रमोट किया गया है, वह अपर पुलिस अधीक्षक बन गई हैं। 2014 बैच की आईपीएस रवीना त्यागी को एडीजी अजय आनंद और आईजी राजा श्रीवास्तव ने अशोक स्तंभ लगाकर बधाई दी। अभी रवीना त्यागी हरीपर्वत की सीओ हैं।
तपस्या होटल पर की सबसे बडी कार्रवाई
तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के निर्देशन में न्यू आगरा स्थित तपस्या होटल पर सेक्स रैकेट पकडा गया था। उन्होंने होटल में युवतियों के साथ मिले युवकों के साथ ही होटल मैनेजर और संचालिका व उनके बेटे को भी अभियुक्त बनाया है। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई थी। जिस तरह से सेक्स रैकेट पकडा गया था और उसके बाद कार्रवाई की गई, आरोपियों को कोर्ट से जमानत नहीं मिल सकी थी।
2014 बैच की हैं आईपीएस
रवीना त्यागी 2014 बैच की आईपीएस हैं। उनका जन्म भोपाल में 11 नवंबर 1987 में हुआ था। महर्षि विद्या मंदिर भोपाल से पढाई की, 12 वीं के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं दी, इसके बाद जेपी इंस्टीटयूट आॅपफ इन्फोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी नोएडा से बीटेक बायोटेक्नोलॉजी में किया है। बीटेक के बाद कुछ दिन ज्वाइन करने के बाद सिविल की तैयारी की, 2014 में उनकी सिविल सर्विसेज में उनकी 170 वीं रैंक थी। वे यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी पहली पॉस्टिंग एएसपी के पद पर मुरादाबाद में हुई, अब वे आगरा में पोस्टेड हैं।
एंटी रोमियो से आई सुर्खियों में
आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी ने स्कूल, कॉलेज, पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर युवतियों के साथ छेडछाड और टिप्पणी करने वालों के खिलाफ बडा अभियान चलाया। उन्होंने बरेली में एंटी रोमियो स्क्वाइड से छेडछाड करने वाले युवकों को सबक सिखाया था और सुर्खियों में रहीं।