कासगंजलीक्स….कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में डूबने से एटा के 22 लोगों की मौत। 13 महिलाएं और आठ बच्चे शामिल। सीएम योगी ने जताया दुख।
एटा के गांव कसापूर्वी के है हादसे में मरने वाले लोग
माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए एटा के जैथरा थाना के गांव कसा पूर्वी के करीब 40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसमें महिला और बच्चों की संख्या भी काफी थी।
ट्रैक्टर ट्रॉली की कपलिंग टूटने से हुआ हादसा
बताया गया है कि सुबह कासगंज के दरयाबगंज के समीप पहुंचे तो तेजगति से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली की कपलिंग अचानक टूट गई और वह बेकाबू होकर पास के तालाब में पलट गई।
ग्रामीणों ने बुलडोजर से चलाया राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन तालाब में गिरने वालों कि संख्या अधिक होने के कारण राहत और बचाव कार्य के लिए बुलडोजर मंगवा कर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
22 लोगों के शवों को बाहर निकाला
बाद में पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाकर दोपहर तक 22 लोगों के शवों को बाहर निकाल लिया।
तालाब में डाले जाल, खाली कराने को पंप लगाए
प्रशासन द्वारा शवों की तलाश में जाल डाले गए हैं और पानी को पंपों की मदद निकाल कर तालाब को खाली कराया जा रहा है।