आगरालीक्स…आगरा में 8 दिन के अंदर कोरोना के 2821 मरीज मिले तो 5 हजार से ऊपर हुए ठीक. आधे से ज्यादा सक्रिय केस हुए कम. क्या बाजारबंदी बनी वजह…
8 दिन से लगा है लॉकडाउन
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा सभी जिलों में 10 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. आगरा में पिछले 8 दिन से लॉकडाउन लगा हुआ है. सिर्फ जरूरी काम से आने जाने वालों को ही अनुमति दी जा रही है. मास्क न पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए बाजार बंद हैं. प्रशासनिक आंकड़ों की मानें तो आगरा में पिछले 8 दिन के अंदर इसका काफी असर भी देखने को मिला है.
2298 सक्रिय मरीज हुए कम
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार इन 8 दिनों के अंदर आधे से ज्यादा सक्रिय केस कम हुए हैं. आगरा में 8 दिन पहले एक्टिव केस 4544 थे जो कि 8 मई को घटकर 2246 रह गए हैं. इन आठ दिनों के अंदर आगरा में 2821 कोरोना संक्रमित मिले हैं तो वहीं इस दौरान 5087 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. आगरा में 8 दिन पहले रिकवरी प्रतिशत 76 प्रतिशत से अधिक थी जो कि आज 89 प्रतिशत से अधिक हो गई है. इस दौरान आगरा में 32 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
बाजारबंदी बनी वजह
आगरा में पिछले 8 दिन से लगातार बाजार बंद है. हालांकि आवाजाही खूब हो रही है लेकिन किराना, मेडिकल, डेयरी की दुकानों को छोड़कर सभी बाजार बंद हैं. ऐसे में बाजारों में भीड़ नहीं लग रही है. लोग घर से बाहर भी कम निकल रहे हैं. जो लोग बाहर निकल रहे हैं उनमें अधिकतर शादी समारोहो में जाने वाले लोग हैं. इसके अलावा बाजार में बिना वजह निकलने वाले और मास्क न पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. प्रशासन की मानें तो इसका बहुत असर आगरा में देखने को मिला है.