आगरालीक्स…आगरा में 40 वैक्सीनेशन सेंटरों में 2367 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई वैक्सीन.4123 स्वास्थ्य कर्मियों में से 2367 ही पहुंचे वैक्सीन लगवाने.
शहर में 40 वैक्सीनेशन सेंटरों में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 4123 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया था. मगर 2367 स्वास्थ्य कर्मी ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे. वहीं रेनबो हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियों के तीसरे राउंड का टीकाकरण हुआ. सुबह 9 बजे सबसे पहले रेनबो ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरएम मल्होत्रा, निदेशक डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने वैक्सीन लगवाई। फिर सिलसिलेवार शाम 6 बजे तक 230 लोगों ने पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण कराया. अंत में महाप्रबंधक राकेश आहूजा ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही शहर वासियों से वैक्सीन जरूर लगवाने का आग्रह किया ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाया जा सके.
वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थय कर्मियों में दिखा खुशी का माहौल अधिकांश कर्मचारियों का कहना था कि लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे. कोरोना के खिलाफ कोरोना वैक्सीन हमें सुरक्षा देगी. वहीं दोपहर के समय एसीएमओ डॉ अतुल भारती ने रेनबो हॉस्पिटल के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राजीव लोचन शर्मा ने बताया कि केंद्र पर आने वालों को वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीन स्टेशन के अंदर भेजा जा रहा है और वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घण्टे निगरानी में रखा जा रहा है.केशवेन्द्र सिसौदिया, जगमोहन गोयल, कुलदीप एजरा पॉल, कन्हैया कुमार और टीम टू में राजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, नवनीत उपाध्याय,अजय पाल, अनुष्का का सहयोग