Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
24 active corona patients in Agra, people are not wearing masks#agranews
आगरालीक्स…(24 July 2021 Agra News) आगरा में अब सिर्फ 24 मरीज कोरोना के हैं. ये राहत है लेकिन लोग मास्क नहीं लगा रहे. कोरोना की संभावित तीसरी लहर में ये लापरवाही न पड़ जाए भारी
तीन दिन से एक भी पॉजिटिव नहीं
आगरा में कोरोना के केस लगभग न के बराबर आ रहे हैं. पिछले तीन दिन से आगरा में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला हे. शनिवार को प्रशासन ने नये आंकड़े जारी किए जिसके अनुसार #Agra में अबतक 25720 #Covid19 मरीजों में से 25240 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घन्टे में 7191 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया. इस दौरान 2 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर. आगरा में इस समय कुल 24 सक्रिय मरीज हैं.
लोग नहीं लगा रहे मास्क
इधर कोरोना के केस कम आने और सरकार द्वारा राहत दिए जाने के बाद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बाजारों, कॉलोनियों में घूमने वाले लोग लगभग न के बराबर मास्क लगा रहे हैं. बाजारों में भीड़ भी देखी जा रही है लेकिन ये लोग लापरवाही बरत रहे हैं. न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का प्रयोग.
लापरवाही न पड़ जाए भारी
इधर सरकार द्वारा पहले से ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर आगाह किया जा चुका है. सरकार का मानना है कि राहत मिल रही है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि लोग लापरवाह हो जाएं. लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.