Wednesday , 12 March 2025
Home अध्यात्म 25 February 2023 Rashifal: Know how your day is going to be
अध्यात्म

25 February 2023 Rashifal: Know how your day is going to be

आगरालीक्स…25 फरवरी 2023 का राशिफल. जानिए कैसा रहने वाला है आपका दिन….

मेष : जल्दबाजी में धन हानि हो सकती है. आफिस में आत्मविश्वास को मजबूत रखें. दांपत्य जीवन को भी थोड़ा समय दें. ज्यादा वर्कलोड से ािकान होगी और इसका ध्यान रखें. पैसों के लेनदेन में ज्यादा सतर्क रहें.

वृषभ : कोई कारोबारी डील धन लाभ कराएगी. आफिस में अधूरे कार्यों को जल्दी ही निपटाएं. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है. किसी अनजान से गुप्त बातें शेयर न करें.

मिथुन : साझेदार के साथ अनबन से नुकसान होगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. परिवार के साथ घूमने का प्लान बनेगा. ज्यादा गुस्सा तबियत बिगाड़ सकती है. किसी से व्यर्थ का वाद—विवाद न करें.

कर्क : कारोबार में वृद्धि होगी. बचत भी होगी. नई नौकरी के लिए कॉल आ सकती है. आपका व्यवहार रिश्तों में सुधार लाएगा. खानपान पर ध्यान दें, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी के साथ धोखाधड़ी न करें.

सिंह : रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. आफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. नकारात्म्कता सेहत बिगाड़ सकती है. दस्तावेजों को पढ़कर ही साइन करें.

कन्या : निवेश के लिए दिन शुभ होगा धन लाभ भी होगा. आफिस में अपने काम दूसरों पर न थोपें. परिवार में अनबन हो सकती है. बाहर का खाना न खाएं वरना सेहत बिगड़ सकती है. व्यर्थ में किसी पर गुस्सा न करें.

तुला : प्रॉपर्टी डील धन लाभ कराएगी. आफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. घन में मेहमान आ सकते हैं. सिर का दर्द आपको परेशान कर सकता है. बड़े बुजुर्गों का अपमान न करें.

वृश्चिक : व्यर्थ का खर्च मुसीबत में डालेगा. नौकरी में बदलाव के लिए समय शुभ है. बच्चों से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आंख से जुड़ी कोई समस्या हो सकती हे. किसी लंबी यात्रा पर जाने से बचें.

धनु : किसी पुराने निवेश से धन लाभ होगा. आफिस में अधिकारियों से विवाद हो सकता है. पिता से मतभेद खत्म होंगे. कोई पुरानी चोट​ फिर से परेशान कर सकती है. गाड़ी चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें.

मकर : नई योजना में निवेश करें. धन हानि का योग बन रहा है. नौकरी में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं. परिवार में मान—सम्मान बढ़ेगा. ज्यादा भागदौड़ स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है.

कुंभ : किसी की सलाह आज धन लाभ कराएगी. आफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बच्चों के साथ घूमने का प्लान बनेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा योग और प्राणायाम करें. किसी को अपनी गाड़ी चलाने न दें.

मीन : नए कारोबार से आमदनी बढ़ेगी. आफिस में दिन सामान्य रहेगा. परिवार में खुशनुमा माहौल् रहेगा. मन शांत रखें, सेहत भी अच्छी रहेगी. आलस न करें.

Related Articles

अध्यात्म

Rashifal 12 March 2025: Know what your stars say, how will your day be

आगरालीक्स…12 मार्च 2025 का राशिफल. जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, कैसा...

अध्यात्म

Rashifal 11 March 2025: On Tuesday, people with these zodiac signs will be blessed by Bajrangbali

आगरालीक्स…मंगलवार को इन राशि वाले जातकों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा. मिल...

अध्यात्म

Holi 2025: What to do and what not to do on the day of Holika Dahan. Know simple remedies through astrology…#agranews

आगरालीक्स…होलिका दहन वाले दिन क्या करें और क्या न करें. सरल उपायों...

अध्यात्म

Rashifal 7 March 2025: Friday will bring happiness for these five zodiac signs

आगरालीक्स…इन पांच राशियों के लिए खुशियां लेकर आएगा शु्क्रवार..पढ़ें 7 मार्च 2025...

error: Content is protected !!