आगरालीक्स.. (Agra News 22nd May )आगरा में 72 घंटे में कोरोना संक्रमित 28 की मौत, सरकारी आंकडों से लोग परेशान, जाने क्या है कारण, घबराएं नहीं, खुद को बचाएं।
आगरा में 19 मई को कोरोना से 9, 20 मई को 10 और 21 मई को 9 की मौत हुई है। इस तरह तीन दिन में 28 मौत हुई है। मौत का आंकडा अचानक से बढने से लोग परेशान हैं, कोरोना के केस कम हो रहे हैं लेकिन मौत बढने लगी हैं।
अप्रैल में हुई मौतें, अब दर्ज हो रहा रिकॉर्ड
इस मामले में डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि आपरेटर की कमी होने के कारण अप्रैल में हुई मौत का रिकार्ड आनलाइन दर्ज नहीं हो सका था, अब आपरेटर की संख्या बढाकर 10 कर दी गई है। कोरोना से मौत के आडिट के बाद ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। इससे मौत का आंकडा बढा है।
नए केस की तरह मौत भी हुई कम
डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि कोरोना के नए केस कम हुए हैं, इसी तरह से मरीजों की मौत थी कम हो रही हैं। जबकि कोरोना से ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है।