आगरालीक्स ..आगरा में दिल दहला देने वाली घटना, 28 साल की पत्नी और तीन साल की बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या
आगरा के धनौली, मलपुरा में वीरेंद्र अपनी 28 साल की पत्नी गुंजन, तीन साल की बेटी सूर्यांशी, डेढ साल की बेटी अंतरा और पिता रामवीर के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को पति पत्नी में झगडा हुआ, गुस्से में गुंजन ने अपनी बेटियों के गले पर चाकुओं से वार कर दिया। इससे गुस्से में आए वीरेंद्र ने गुंजन को चाकुओं से गोद डाला, गुंजन और सूर्यांशी की मौत हो गई, डेढ साल की अंतरा की हालत गंभीर है। पुलिस जांच में जुटी है।