आगरा के धौर्रा में देसी बम बनाए जाते हैं, बम सस्ते होने के चलते दीपावली पर गांव में बम खरीदने वालों की भीड लगी हुई थी। एक टाटा मैजिक से कुछ लोग बम खरीदने के लिए आए थे। उन्होंने बम खरीदे और उन्हें टाटा मैजिक में रखकर ले जाने लगे। धौरा से फीरोजाबाद हाईवे पर पहुंचने के बाद टाटा मैजिक भागुपुर चौराहे पर पहुंची, अचानक से चलती गाडी में विस्फोट हो गया। आस पास के लोग कुछ समझते तब तक गाडी में आग लग गई, लोगों ने गाडी में फंसे 7 लोगों को बाहर
कान्सेंप्ट फोटो
निकाला, जबकि मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
धौर्रा में देसी बम बनाते समय पहले भी हादसे हो चुके हैं। कई लोगों की जान जाने के बाद भी धौर्रा में देसी बम बनाने पर रोक नहीं लगी है, लोग अपने घरों में बम बनाते हैं, बहुत सस्ती दर पर ये बम बेचे जाते हैं।
Leave a comment