3 miscreants arrested for stealing Rs 4 lakh from sweet shop in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(9 September 2021 Agra News) आगरा में दाऊजी मिष्ठान्न भंडार की दुकान में चोरी करने वाले तीन बदमाश पुलिस ने पकड़े. दीपावली पर गल्ले से चोरी कर ले गए थे 4 लाख रुपये. जानिए कौन हैं ये तीनों
तीन बदमाश पकड़े
आगरा की थाना एत्माद्दौला पुलिस ने दीपावली की रात को नुनिहाई स्थित दाऊजी मिष्ठान्न भंडार की दुकान से चार लाख रुपये कैश चोरी करने वाले बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने तीन बदमाश अरेस्ट किए हैं, इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इनके पास से तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. ये तीनों बदमाश शातिर बदमाश हैं.
दुकान से चोरी कर ले गए थे चार लाख रुपये
बता दें कि दीपावली की रात को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई स्थित दाऊजी मिष्ठान्न भंडार की दुकान से बदमाशों ने दुकान का जंगला तोड़कर गल्ले में रखे चार लाख रुपये चोरी कर लिए थे. दुकान के मैनेजर सोनू परमार ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक से 80 फुटा रोड की ओर जा रहे हैं. इस पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को 3 तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए रुपयों में से ढाई लाख रुपये बरामद किए हैं.
पुरानी घटना भी कुबूल की
तीनों बदमाशों के नाम विपिन, उदय और सचिन बताए गए हैं. ये तीनों ही एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों बदमाशों ने अपनी एक पुरानी घटना को भी कुबूल किया है. उन्होंने 26 सितंबर को ट्रांस यमुना फेस 2 से महिला को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. एसपी सिटी के अनुसार तीनों शातिर बदमाश हैं और इनके खिलाफ मथुरा में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है. विपिन पर 11, सचिन पर 6 और उदय पर चार मुकदमे पहले से दर्ज हैं.