Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
30 year old Man, His Mother & Sister died in road accident in Agra#Agra
आगरालीक्स …..आगरा में भीषण सड़क हादसा, युवक, उसकी मां और बहन की मौत। ( 30 year old Man, His Mother & Sister died in road accident in Agra) ( Agra News)
आगरा फतेहाबाद रोड पर बुधवार सुबह भीषण हादसा हुआ, फतेहाबाद रोडछ पर गांव गुर्जा पर बाइक सवार को सामने से आ रहे कैंटर ने चपेट में ले लिया। भीषण हादसे क बाद खून से लथपथ बाइक सवारों को अस्पताल पहुंचाया गया, तीनों की मौत हो गई।
मां और बहन को लेकर जा रहा था युवक ( Agra accident news) ( Agra Latest News )
हादसे के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर से शिनाख्त की, हादसे में मरने वालों में आजाद नगर खंदारी के रहने वाले 30 साल के आशीष के साथ ही उनकी मां कलावती और बेटी अंजली है। आशीष अपनी मां और बहन को लेकर फतेहाबाद जा रहा था। ( Agra Today News ) ( 30 year old died )
हादसे के बाद मची चीखपुकार
हादसे में तीन की मौत की खबर से परिवार में चीखपुकार मच गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, मां बेटी और बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।