35 hour curfew in Agra, see in pictures…#agranews
आगरालीक्स…चित्रों में देखिए खामोश ताजनगरी. एमजी रोड से लेकर हाइवे तक पर पसरा सन्नाटा. सड़कें वीरान. महामारी ने फिर कैद करने को मजबूर कर दिया है…
हालात काफी खराब
देश में एक बार फिर कोरोना महामारी ने लोगों को घरों पर रुकने के लिए मजबूर कर दिया है. हालात कितने खराब हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश के अंदर 24 घंटे में 2.60 लाख से अधिक संक्रमित मिले हैं और करीब 1500 लोगों की मौत हुई है. आगरा में भी स्थिति खराब है. हर दिन रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं. शनिवार को 398 मरीज मिले जबकि तीन लोगों की मौत हो गई. प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगरा में इस समय 35 घंटे का कफ्र्यू लगा हुआ है.
सड़कें वीरान, चारों ओर सन्नाटा
आगरा में शनिवार रात 8 बजे से ही 35 घंटे की पाबंदी लगी हुई है. रविवार को लोग अपने घर पर ही हैं. कोई भी बाहर नहीं निकल रहा है. सड़कें वीरान पड़ी हुई हैं और चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस की सायरन बजाती हुई गाड़ियां ही इस सन्नाटे को चीरती दिखाई दे रही हैं. जो कुछ लोग बाहर निकल रहे हैं तो पुलिस उन्हें घर भेज रही है.