Viral News: Suicide of software engineer Atul Subhash became the
3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with brilliant bowling
आगरालीक्स…भारत और आस्ट्रेलिया महिला के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अरुंधिति रेड्डी ने आस्ट्रेलिया को झकझोरा
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी को चुना
आस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान पर हो रहे तीसरे वनडे में भारत की अरुंधति रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करना चुना लेकिन अरुंधिति रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम को झकझोर दिया।
सदरलैंड और मैकग्राथ ने आस्ट्रेलिया को संभाला
हालांकि बाद में एनाबेल सदरलैंड 110 रन और कप्तान तहलिया मैकग्राथ 56 रन की शानदार पारियों की मदद से आस्ट्रेलिया की स्थिति को संभाल लिया। आस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 298 रन का स्कोर खड़ा किया है।
अरुंधिति के चार और दीप्ति को मिला एक विकेट
अरुंधिति को दूसरे छोर पर साथी गेंदबाजों से ज्यादा मदद नहीं मिली। भारतीय गेंदबाज अरुंधिति रेड्डी ने अपने 10 ओवर के स्पैल में दो ओवर मैडन रखते हुए 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए हैं। आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज पहले ही जीत चुकी है।
उत्तराखंड की नीलम ने वनडे में जड़ा दोहरा शतक
क्रिकेट उत्तराखंड की नीलम भारद्वाज ने नागालैंड को खिलाफ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है। नीलम दोहरा शतक ठोकने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गई हैं। नागालैंड के खिलाफ मैच में 18 साल की भारद्वाज ने 137 गेंद में नाबाद 202 रन बनाए. अपनी इस पारी में नीलम ने 27 चौके और दो छक्के जड़े, उनकी इस पारी की बदौलत उत्तराखंड ने यह मुकाबला 259 रनों से जीता।