आगरालीक्स.. आगरा में घर में ब्लास्ट से चार की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, विस्फोटक अधिनियम की धारा में आतिशबाज चमन मंसूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा में रविवार 18 अक्टूबर को दोपहर में आतिशबाजी का काम करने वाले चमन मंसुरी के घर में बम पटाखों में ब्लास्ट हो गया था। भीषण हादसे में चमन मंसूरी के भाई शेरू मंसूरी, चाचा सलाउद्दीन, बेटा आबिद और कर्मचारी फरमान की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए थे।
शाहगंज पुलिस ने हादसे के लिए आतिशबाज चमन मंसूरी को आरोपी बनाया है, उसने लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है। लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं हुआ और लाइसेंस दूसरी जगह का था, घर पर आतिशबाजी रखी हुई थी। हादसे के बाद जले हुए पटाखे मिले थे। मकान की छत ढह गई थी।