407 run’s challenge to India, racial remarks again on Siraj
नईदिल्लीलीक्स… भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 407 रन बनाने की कड़ी चुनौती मिली है, , जिसके जवाब में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं।
आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी हावी
आस्ट्रेलिया ने आज लाबुशाने के 73 रन, स्मिथ के 81, कैमरून ग्रीन के 84 और कप्तान टिम पेन के 39 रन की बदौलत अपनी पारी छह विकेट पर 312 रन पर घोषित कर दी। आस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 94 रन की बढ़त मिली है। इस प्रकार आस्ट्रेलिया ने 407 रन बना जीतने की चुनौती दी है।
रोहित-गिल की अर्द्धशतकीय साझेदारी
भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत सधी औऱ तेज तरीके से की दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की इसके बाद शुभमन गिल पेट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। आस्ट्रेलिया में भारत की दोनों पारियों पहले विकेट लिए 50 रन की साझेदारी सिर्फ दूसरी बार हुई है। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने तेजी से खेलना जारी रखा लेकिन अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 52 रन के स्कोर पर 52 रन के स्कोर पर कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद पुजारा और कप्तान रहाणे ने क्रमशः 9 और 4 रन बनाकर खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। भारत को तीसरे दिन जीत के लिए अब 309 रन बनाने होंगे। खेल का कल अंतिम दिन है।
सिराज पर फिर नस्लीय टिप्पणी, खेल रुका
सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरे सेशन में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी की गई। गुस्साए सिराज ने इस बारे में मैदानी अंपायर से शिकायत की। इसके बाद आठ मिनट तक खेल रोक दिया गया। अधिकारियों से वार्ता के बाद जिस स्टैंड से आवाज आ रही थी, वहां दर्शकों से पूछताछ के बाद छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सिराज के साथ तीसरे दिन भी नस्लीय टिप्पणी करते हुए मंकी कहा गया था, जिसकी आईसीसी मैच रेफरी से शिकायत की गई थी।