Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
48°C Temperature in Agra: Sunday became a hot day in Agra.. know the forecast here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में संडे बना हॉट डे..47.7 °C रहा आज का तापमान. प्रदेश में सबसे गर्म रहा आगरा. दिन में बरसी आसमान से आग…लू का खतरा बरकरार. कल भी तड़पाएगी गर्मी…
आगरा में इस बार गर्मी लगता है कि सारे रिकॉर्ड तोड़कर ही दम लेगी. तापमान लगातार बढ़ रहा है. गर्मी के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन ऐसा लग रहा है जैसे आसमान से आग बरस रही हो. रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आगरा में गर्मी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. दोपहर को निकलना खतरे से खाली नहीं हो रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी अभी गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. लोग गर्मी से बेहाल हो गए और बीमार होने लगे. आगरा में 27 मई 1998 को सबसे अधिक 48.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हो चुका है, यह अभी तक का सबसे अधिक तापमान है.
कल भी गर्मी से राहत नहीं, चलेगी लू
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगरा में सोमवार को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, इसके साथ ही लू भी चलेगी. लू चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी बढ़ जाएगा.
आगरा में गर्मी का पिछले रिकॉर्ड
27 मई 1998 48.6 डिग्री
01 जून 1994 48.5 डिग्री
10 जून 2019 46.6 डिग्री
28 अप्रैल 1979 46.5 डिग्री
05 जुलाई 1985 46.5 डिग्री