5 gamblers arrested from Hotel Kant in Agra #agranews
आगरालीक्स..(.Agra News 10th November) आगरा के होटल कांत में पुलिस का छापा, जुआ खेलते पांच अरेस्ट, कैश और मोबाइल जब्त, होटल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रशासन को दी जाएगी रिपोर्ट।
आगरा के होटल कांत, फतेहाबाद रोड पर मंगलवार रात को पुलिस ने छापा मारा। सीओ सदर राजीव कुमार का कहना है कि होटल कांत में जुए की सूचना मिलने पर छापा मारा गया। होटल के कमरे में पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पकड़ लिया, इनके पास से 79980 कैश, ताश, पांच मोबाइल, एक कार, एक्टिवा और स्कूटी जब्त की है।
गाइड और टैक्सी मालिक खेल रहे थे जुआ
पुलिस ने होटल कांत के कमरे में छापा मारकर घीया मंडी निवासी अंकुर राठौर, पुरानी मंडी निवासी रोहित शिवहरे, कटरा फुलेल निवासी तबरेज खान, एमपी पुरा गुम्मट निवासी ललित राठौर और बल्देव नगर निवासी विनोद कुमार उर्फ भूरा को अरेस्ट किया है। ये गाइड और टैक्सी मालिक हैं।
एक महीने पहले ही लीज पर लिया है होटल
पुलिस जांच में सामने आया है कि होटल कांत एक महीने पहले ही लीज पर लिया गया है। होटल का कमरा एक युवक की आईडी पर लिया गया था, स्थानीय लोगों को कमरा क्यों दिया गया, इसका मैनेजर जवाब नहीं दे सका। पुलिस द्वारा सराय एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने पर होटल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।