Wednesday , 12 March 2025
Home टॉप न्यूज़ 5 policemen Line Hazir to accused of snatching 70 thousand from businessman in Agra#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

5 policemen Line Hazir to accused of snatching 70 thousand from businessman in Agra#agranews

आगरालीक्स…(17 May 2021 Agra) आगरा में पुलिसकर्मियों ने आइसक्रीम डीलर से 70 हजार वसूले, झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. आरोपी पांचों सिपाहियों पर हुई ये कार्रवाई.

पांचों पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आगरा में एक आइसक्रीम डीलर ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर 70 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया था. इसके अलावा पुलिस पर चालान के नाम पर अभद्रता करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी. पीड़ित व्यापारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पुलिस के बड़े अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर इस मामले की जांच की गई. सोमवार को चालान के नाम पर अभद्रता करने के मामले में पांचों पुलिसकर्मी दोषी साबित हुए हैं. उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीओ कोतवाली की जांच में सिपाही अभद्रता और बिना सक्षम अधिकारी के पीड़ित का कोविड प्रोटोकॉल नियमावली के उल्लंघन का चालान काटने के दोषी पाए गए हैं. वहीं वसूली के आरोप की जांच चल रही है. डीलर का नाम बोदला निवासी अनूप अग्रवाल है, जिसका प्रतिष्ठान कोतवाली थाना क्षेत्र के सेठ गली में है. 1.13 मिनट के इस वीडियो में व्यापारी अपनी आपबीती बता रहा है. व्यापारी का आरोप है कि कोतवाली थाने में तैनात पांच सिपाही सफेद रंग की कार से उसके प्रतिष्ठान पर पहुंचते हैं और उसके साथ मारपीट कर 70 हजार रुपये छीन लेते हैं.

आइसक्रीम डीलर का वायरल हुआ वीडियो
व्यापारी का आरोप है कि इसके बाद सिपाही उसे झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे. व्यापारी ने वीडियो में कहा कि सिपाहियों ने उससे कहा कि अगर शिकायत अधिकारियों से की तो बहुत बुरा होगा. झुठे मुकदमे में फंसा देंगे. इसमें उसने तीन सिपाहियों के नाम भी बताए हैं. इस संबंध में एसपी सिटी ने कहा कि वीडियो वायरल हुआ है. इसकी पूरी जांच की जा रही है. हर एंगल से जांच की जाएगी. शिकायत में जिन पुलिस​कर्मियों के नाम आए हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी. इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Police did checking near girls college and schools in Agra…#agranews

​आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के...

बिगलीक्स

Agra News: Agra Nagar Nigam caught pet Labrador, Pomeranian dogs for not getting them registered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम ने पकड़े पालतू लैब्राडोर, पोमे​रेनियन कुत्ते. रजिस्ट्रेशन न कराने...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Agra felt quite hot today. The day temperature reached 36 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज अच्छी खास गर्मी हुई महसूस. दिन का तापमान 36...

बिगलीक्स

Alert regarding Holi in UP including Agra. Police officers will be present at the Holika Dahan in sensitive places

आगरालीक्स…आगरा सहित यूपी में होली को लेकर अलर्ट. संवेदनशील स्थानों के होलिका...

error: Content is protected !!