आगरालीक्स…(30 May 2021 Agra) जहां कोरोना के एक्टिव केस 600 से नीचे, वहां मिलेगी कोरोना कर्फ्यू से राहत. खुलेंगी दुकानें..जानिए आगरा में क्या है स्थिति
55 जिलों को मिलेगी राहत
प्रदेश में 31 मई की सुबह 7 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है. लेकिन अब प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर काफी काबू पाया जा रहा है तो ऐसे में प्रदेश सरकार कोरोना कर्फ्यू से राहत देने का विचार कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लिया जा रहा है जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम है, ऐसे जिलों में कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 55 जिले ऐसे हैं जहां 600 से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं, ऐसे में इन 55 जिलों को राहत दी जा सकती है. कुछ ही देर में इसको लेकर शासन की गाइडलाइंस आने वाली हैं. इन जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी जा सकती है. वहीं प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले अधिक हैं. ऐसे में इन जिलों में अगले सप्ताह के बाद ही कोरोना कर्फ्यू में राहत की समीक्षा की जा सकती है.
आगरा में एक्टिव केस 400 के पास
आगरा में भी उन 55 जिलों में शामिल हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं. ऐसे में आगरा में भी कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल सकती है. यहां पर कोरोना के एक्टिव केस रविवार तक 388 थे और ये एक्टिव केस लगातार कम होते जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक जून से उद्योग, दुकान तथा बाजारों को राहत दी जाएगी. प्रदेश में सभी जगह 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी खोले जाएंगे.
इनको मिल सकती है खोलने की अनुमति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 31 मई से आगरा में कपड़ा मार्केट, सर्राफा मार्केट को कोरोना प्रोटोकॉल् के साथ खोला जा सकता है. इसके अलावा शादी का सामान बेचने वालों के साथ ही सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को भी खोला जा सकता है. हालांकि सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत ही अनुमति होगी. सभी तरीके के कंस्ट्रक्शन वर्क को भी अनुमति मिल सकती है. वहीं दुकानों और रेस्टोरेंट्स को भी कोरोना प्रोटोकॉल और निश्चित समय के तहत खोला जा सकता है.
इन पर रहेगी अभी पाबंदी
सरकार अभी पूरी तरह से लॉकडाउन को खोलना नहीं चाह रही है. ऐसे में अभी सिनेमाघरों, मॉल्स और सैलून, जिम बंद रह सकते हैं. इन्हें इसके बाद अगले चरण में कोरोना के और अधिक केस कम होने पर कुछ राहत मिल सकती है.
ताजमहल पर भी आएगा अपडेट
केंद्र सरकार द्वारा ताजमहल को 31 मई तक बंद रखने के निर्देश अभी तक जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ताजमहल सहित सभी स्मारकों को आने वाले दिनों अभी बंद रखा जा सकता है. कोरोना पर और अधिक नियंत्रण होने और देश् के अन्य राज्यों में भी स्थिति सुधरने पर इनको खोला जाएगा. ताजमहल की अगर डेट आगे बढ़ती है तो इसका सीधा असर आगरा के होटल्स और एम्पोरियम पर पड़ेगी. ताजमहल बंद रहेगा तो इन्हें भी राहत की कोई संभावना नहीं है. हालांकि रेस्टोरेंट्स खोले जा सकते हैं.