57 Gas cylinder looted from Indane Godwon in Mathura #mathuranews
मथुरालीक्स…( Mathura News 13th October )आगरा में रसोई गैस सिलिंडर के रेट बढ़े तो चोरों ने इंडेन गैस गोदाम में धावा बोल दिया, 57 भरे हुए सिलिंडर लूट कर ले गए।
मथुरा के टैंटीगांव, लोहई मार्ग स्थित इंडेन गैस के गोदाम पर मंगलवार रात को धावा बोल दिया। इंडेन गैस एजेंसी बहादुरपुरा निवासी कारेलाल की पत्नी भगवान देवी के नाम से है। गैस एजेंसी के गोदाम पर शांति देवी अपने बेटे हिरेश के साथ चौकीदारी करती हैं। गोदाम में कमरे की छत पर मां बेटे सो रहे थे, रात में बदमाश घुस आए। मां बेटे के साथ मारपीट की हाथ-पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया, गोदाम के गेट का कुंडा उखाड़ कर अंदर घुस गए थे।
एक एक कर 57 सिलिंडर बाहर फेंके
बदमाशों ने गोदाम से एक-एक कर सिलेंडर बाहर फेंक दिए।
54 बड़े और तीन छोटे सिलिंडर थे, इन्हें बदमाश गाड़ी में लादकर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद मां बेटे ने हाथ पांव खोले, अपने मोबाइल से फोन किया, ग्रामीण आ गए।फोरेंसिक टीम ने गोदाम से फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। मथुरा के एसपी देहात का कहना है कि बदमाशों की तलाश को पुलिस टीम को लगाया गया है। चौकीदार और गोदाम मालिक से जानकारी ली जा रही है।