6 KM herbal road between Agra -Achnera #agra
आगरालीक्स.. आगरा में छह किलोमीटर का हर्बल रोड बनेगा, इसके बाद दो और हर्बल रोड बनेंगे, क्या होता है हर्बल रोड ।
यूपी सरकार द्वारा सडकों के दोनों किनारों पर औषधीय पौधे लगाकर हर्बल रोड बनाए जा रहे हैं। आगरा में आगरा अछनेरा के बीच छह किलोमीटर के रोड को पहले चरण में हर्बल रोड बनाया जाएगा। इसके बाद दो और रोडों को हर्बल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा ।
इस तरह बनेगा हर्बल रोड
हर्बल रोड के लिए पांच से 10 किलोमीटर का हिस्सा लिया जाता है। इस हिस्से में रोड के दोनों तरफ औषधीय गुणों वाले नीम, पीपल, आंवला, सहजन, जामुन के पौधे लगाए जाते हैं। जबकि डिवाइडर पर तुलसी एलोवेरा, अजमाइन के पौधे लगाए जाएंगे। आगरा में लोक निर्माण विभाग द्वारा हर्बल रोड विकसित किए जाएंगे।